डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर। महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आज विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा झंडारोहण, वृक्षारोपण, गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा गांधी गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने विकास भवन कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। शौचालयों का निरीक्षण किया तथा विकास भवन में अवस्थित कार्यालय के

विभागाध्यक्ष को कार्यालयों में स्वच्छता रखने तथा नियमित साफ सफाई हेतु को निर्देश दिया। आयोजित गांधी गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने गांधीजी के जीवन आदर्श व मूल्यों से प्रेरणा लेने को कहा तथा गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में गांधीजी के अनुसार सात अपराध नहीं करनी चाहिए। धन बिना कार्य, ज्ञान बिना चरित्र, व्यापार बिना नैतिकता, विज्ञान बिना मानवता, धर्म बिना त्याग, राजनीति बिना सिद्धान्त आदि। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय डीसी मनरेगा राकेश कुमार , ए आर कोऑपरेटिव,डीपीआरओ अभय यादव आदि शामिल थे।

                       विज्ञापन                         

2 COMMENTS

  1. Great goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you are just too great.
    I actually like what you’ve acquired here,
    really like what you are stating and the way in which you say it.
    You make it entertaining and you still take care of to keep it wise.
    I can’t wait to read far more from you. This is really a terrific website.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here