डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र विद्युत विभाग द्वारा जनपद महराजगंज में उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट कर अवैध वसूली करने का मामला विद्युत उपकेंद्र अमडिहा सिसवा के गांव पैकौली कला का है।
जहां पहले विद्युत विभाग के मीटर रीडर और एस डी ओ तथा जेई के मिली भगत से सबसे पहले विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल में मीटर रीडर द्वारा अवैध बिजली युनिट डाल दिया जा रहा है और फर्जी विल बना कर उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया जा रहा है उसके बाद शुरू होता है बिजली विभाग के पाले

दलालों और संविदा कर्मी द्वारा अवैध वसूली जो पहुंचता है सम्बंधित अधिकारीयों तक। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब डाक टाइम्स समाचार पत्र ने जब राजकुमार चौरसिया द्वारा पैकौली कला के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कनेक्शन जुड़वाने मीटर बदलावाने आदि कार्यों के लिए धन लेते हुए विडियो वायरल हुआ। जिस खबर के दौरान डाक टाइम्स समाचार पत्र को रामा नामक उपभोक्ताओं का बिजली का विल और मीटर रिडिंग मिला जहां मीटर में रिडिंग 2595 यूनिट था और विल 1,32,651रुपया था। जब इस मीटर और विल की हकीकत जानने विद्युत विभाग के एस डी ओ आषुतोष त्रिपाठी जो की वर्तमान में अमडिहा उपकेन्द्र के चार्ज में है से पूछताछ किया तो जो बातें सामने आई वह हैरान करने वाली और बड़े साजिश से पर्दा उठा रही है।

डाक टाइम्स समाचार पत्र के कैमरे पर आशुतोष                                त्रिपाठी की बाइट.                          

रामा निवासी ग्राम पैकौली कला के विल और लेजर के अध्ययन से पता चला कि मीटर रीडर ने विना मीटर यूनिट का रीडिंग किए मनमाने ढंग से क्रमशः 9896यूनिट,3308 यूनिट ,800 यूनिट कुल 14,004 यूनिट बिजली उक्त कनेक्शन में फर्जी तरीके से डाल कर विल 132651 रुपए कर दिया गया और दिनांक 03-10-2022 को विद्युत विच्छेदन कर दिया गया। अब जब उक्त प्रकरण में उपभोक्ता का मीटर रीडिंग 2595 है और 30 यूनिट बिजली प्रति माह उपयोग है और प्रति यूनिट दर 3.5 रूपए है तो बिजली की कीमत 3.5*2595=9082.5 रूपए ही हुए एसे में विद्युत कनेक्शन का विच्छेद किस आधार पर किया गया कहीं अवैध विल वसुली के लिए दबाव बनाने हेतु डिस्कशन तो नहीं किया गया।

                       विज्ञापन                         

5 COMMENTS

  1. इसी तरह मेरा भी किए है ये मैने 2014में बिजली कनेक्शन कटवा दिया विचेदन का रिपोर्ट लग गया पर फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए बार बार चक्कर लगवा कर कोई काम नही किए 1500 rs ki jagah 67856rs का बिल फिर से भेज दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here