डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज । पुर्व ब्लॉक प्रमुख सिसवा बाजार और पुर्व ग्राम प्रधान हरखपुरा के मिली भगत से ग्राम पंचायत हरखपुरा में मां गायत्री इंटर प्राइजेस के बिल नं0-928 और मां दुर्गा ईंट उद्योग के फर्म पर बिल नं0-581 से दिनांक 02-03-2021को क्रमशः 192659 रुपए और 161612.2 रुपए निकाल लिए थे और मौके पर इंटर लॉकिंग कार्य नहीं किया गया था जिसकी खबर डाक टाइम्स समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ मनोज कुमार तिवारी ने दिनांक 01 अक्टूबर 2022 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिससे खौफजदा घोटालेबाजों ने आनन फानन में दशहरे के दीन ही उक्त रहीम के घर से ड्रेन तक इंटर लॉकिंग कार्य पुराने खड़ंजे के उपर ही शुरू कर दिया है।
👆👆 देखिए डाक टाइम्स समाचार पत्र के कैमरे में कैद दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को कैद रहीम के घर से ड्रेन तक सड़क का हाल।
👆👆 डाक टाइम्स समाचार पत्र के कैमरे में क़ैद दशहरा के दिन दिनांक 05 अक्टूबर 2022 को हो रहे रहीम के घर से ड्रेन तक इंटर लॉकिंग कार्य।
👆👆 रहीम के घर से ड्रेन तक इंटर लॉकिंग कार्य का विल नं0 928 दिनांक दिनांक 02-03-2021 मां गायत्री इंटर प्राइजेस की छाया प्रति।
👆👆 मां दुर्गा ईंट उद्योग का विल नं0 581 की छाया प्रति-
डाक टाइम्स समाचार पत्र परफारमेंस ग्रांट ग्राम सभा हरखपुरा में सरकारी धन के दूरूपयोग और भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित करता रहेगा आप सब पाठक पढ़ते रहे डाक टाइम्स समाचार पत्र सच का साथी । महराजगंज में भ्रष्टाचार से पर्दा उठाना हो तो सम्पर्क करें मो0 नं0 8127982802 पर सत्य और साक्ष्य परख खबरें जरूर चलेगी।
👇👇 पूर्व में प्रकाशित ख़बर. 👇👇
ग्राम पंचायत हरखपुरा में बिना कार्य कराएं ही करा लिया गया भुगतान