डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर–जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना
हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पर ग्राम छितौनी रेलवे प्लेट फार्म के पास से जुआ खेलते समय कुल 06 नफर अभियुक्तों 1. जाविर पुत्र इस्ताक नि0 नगर पंचायत छितौनी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर 2. राकेश वर्मा पुत्र नन्दू प्रसाद वर्मा नि0 बुलहवा बाजार छितौनी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर 3. मकसूदन साहनी पुत्र रामलक्षन साहनी नि0 बोधीछपरा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर 4. सुनील गुप्ता पुत्र हीरा गुप्ता नि0 जोकहिया छितौनी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर 5. संदीप साहनी पुत्र महन्थ साहनी सा0 बुलहवा बीडी गंज थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर 6. अरमान अंसारी पुत्र मनीर अंसारी नि0 बुलहवा मील टोला थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मौके से 52 ताश के पत्ते, मालफंड से 2400 रुपये तथा जामातालाशी से 6200/ रुपये बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/22 धारा 13 जुआ अधि0 अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
402335 771654Actually instructive and fantastic structure of content material , now thats user friendly (:. 692559
Spot on with this write-up, I actually suppose this web site needs much more consideration. I?ll probably be once more to read rather more, thanks for that info.