आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ व जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश दिनांक 06.11.2020 के पालन में दीपावली पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विषेश अभियान के तहत अभिहित अधिकारी श्री मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक आज दिनांक 07.11.2020 को नीचे लिखे विवरण के अनुसार अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया।
क्रम संख्या खाद्य कारोबारकर्ता का नाम स्थान का नाम खाद्य पदार्थ का नाम
1 दिनेश कुमार जायसवाल सेन्ट्रल बैंक रोड पडरौना छेना की मिठाई
2 जिउत प्रसाद गुप्ता,
प्रो0 संदीप कुमार गुप्ता, सुबाष चैक पडरौना पनीर
3 रामचन्द्र सिंह पुत्र रामकोला रोड पडरौना खोया
4 संदीप कुमार, रविन्द्र नगर धूस एस.पी. आवास के सामने श्याम जी नमकीन
5 श्री राम बिहारी बरवा राजा पाकड़ जीरा
6 मुनीर बर्नवाल राजा पाकड राधे-राधे नमकीन
7 मेसर्स गणपति ट्रेडर्स सेवरही बेसन
8 विकास किराना स्टोर,
भृगुनाथ बर्नवाल सीताराम चैराहा, मधुसूदन घी
अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री सतीश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री बृजेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री पंकज कुमार कन्नौजिया, श्री सच्चिदानन्द गुप्ता एवं श्री शैलेश कुमार खाद्य सहायक सम्मिलित थे।