डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र तहसील प्रभारी गौतम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट । कप्तानगंज कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के विकासखण्ड के आधा दर्जन गांवों में दिन बुधवार को लगभग 4 बजे चक्रवाती तूफान व बारिश से कई जगह तार-पोल तथा पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सैकड़ो एकड़ से अधिक धान की फसल बर्बाद हो गई। आवागमन भी प्रभावित हुआ। इस चक्रवर्ती तुफान का असर पटखौली, सोहनी, गजरा कोटवा, मझिला, इंदरपुर,सुधियानी आदि गांवों में रहा,जहाँ मोटे मोटे वृक्ष
बिजली के पोल सहित कई मकानों के ऊपर रखा कटरैन धराशायी हो गया उड़ गया। बिजली के पोल गिरने से पटखौली का एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वही पेड़ गिरने से घंटो तक आवागमन बाधित रहा। मूसलाधार बारिश के साथ आए इस चक्रवर्ती तूफान ने से फसल के साथ जन धन की भी हानि हुई। किसी का खेत की फसल बर्बाद हुई तो किसी के घर के सामान और
किसी की झोपड़िया उड़ गए। ग्राम प्रधान मुरारी ने मौके पर इस घटना के बारे में तहसील प्रशासन को अवगत कराया। एडीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा पेड़ कटवा कर जेसीबी की सहायता से पेड़ों को हटवाकर
रास्ता चालू कराया गया, उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने उक्त गांवों का दौरा कर घायलों का हालचाल लिया तथा हुये नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, अजय सिंह सहित तहसील प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।