डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर-जनपद के पडरौना कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को उस समय पकड़ा जब वह अवैध स्मैक के साथ विक्री के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक द्रव्य पदार्थों की बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा सुबाष चौक के पास से एक अभियुक्त अजीत पुत्र दूधनाथ शाही साकिनान

सेवक छपरा थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पचास पुडिया स्मैक 24.7 ग्रा० कुल कीमत लगभग तीस हजार रुपये व एक अदद बाइक की बरामदगी की गयी।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।जानकारी हा का कातपाल पडराना राज प्रकाश सिह, उप निरीक्षक रत्नेश कुमार मौर्य, का0 गिरीश कुमार, का० संदीप मौर्य, का0 श्रीराम यादव के साथ शहर में शांति सुरक्षा बंदोबस्त का आलोकन में जुटे थे की सुभाष चौक पर एक व्यक्ति झोला मेंं कुछ लिए खड़ा था जो पुलिस की गाड़ी देख कर भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ा कर पुलिस टीम ने पकड़ लिया जिसका जमा तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया। मुकामी पुलिस पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही में जुटी है।

                       विज्ञापन                         

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here