डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-गोरखपुर-नरकटियागंज पर रेल खण्ड पर किलोमीटर 314/20 और 314/19 के बीच गृह कलह से परेशान होकर एक 20 वर्षीया नवविवाहिता के बीती रात ट्रेन से कटकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। बताते चलें कि खड्डा थाना
क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा गोपाल निवासी रामनारायण की 20 वर्षीय पुत्री किरण की शादी ग्रामसभा बसडीला में विकास पुत्र खदेरु के साथ हुआ था। एक साल पूर्व वह अपने पति के घर आई थी। तब से आए दिन परिवार में झगड़ा होने लगा। जिससे परेशान होकर किरण ने अपने घर के सामने बीती रात ट्रेन से कटकर जान दे दी है।सूचना मिलने पर किरण की बहन पिंकी सहित अन्य मायके वाले पहुंच गए और खदेरु के परिवार वालों से झगड़ने लगे। मायके वालों का आरोप था कि उसको इतना प्रताड़ित किए कि वह ट्रेन से कटकर मर गई । खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
Invite friends and earn rewards Share a 40% reward and trading fee discount with friends
gate io
sun exposure and doxycycline 03, but equivalent disease stability duration 9
0 months for those who received the standard endocrine therapy plus placebo and goserelin hazard ratio HR, 0 hydroxychloroquine zinc and zithromax