डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद के एनएच-28 बी पर पुलिस पिकेट और छितौनी बगहां सड़क पुल के बीच एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पनियहवा पुलिस पीकेट टीम ने घायल को सीएचसी तुरकहां में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। खड्डा नगर के वार्ड संख्या 6 सिविल लाइन निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र सूर्यदेव सिंह (40) आज दिनांक 25 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार को अपनी
बाइक से बगहां-बिहार जा रहा था। तभी छितौनी बगहा रेल पुल और पनियहवा पुलिस पिकेट के बीच विपरीत दिशा से आ रही कार से इसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया।प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर सूचना मिलने पर पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां भिजवाया। जहां चिकित्सक डॉ. पीएन गुप्ता ने प्राथमिक उपचार कर घायल नरेंद्र सिंह को एक्सरे के लिए जिला
चिकित्सालय रेफर कर दिया। नरेंद्र सिंह के बाएं हाथ, कान तथा पैर में काफी चोटें आई हैं। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ. पी.एन. गुप्ता ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है। फिलहाल हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।