डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप कुमार वर्मा के पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में वारण्टीयो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खड्डा पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.12.2022 को 04 नफऱ वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का में क्रमशः हरषमन कोहार पुत्र रामवृक्ष साकिनान सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,जयन्ती तेली पुत्र शंकर साकिनान सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,मोहन पुत्र शंकर साकिनान सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर प्रभु तेली पुत्र शंकर साकिनान सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को वारण्ट संख्या मु0नं0 451/15 धारा 147/ 504/ 506/ 352 भादवि0 थाना खड्डा ता0 पेशी 21.12.2022 गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 उपेन्द्र कुमार, उ0नि0 जियेलाल कन्नौजिया,का0 विश्वजीत,का0 प्रेमनरायण वर्मा,का0 राजू कुमार,का0 पंकज यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर मौजूद रहे।
Register now and get a welcome bonus$100 at signup, $5,500 bonus after successful trades
gate.io