डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-तहसील खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा बरवारतनपुर के जयनाथ राव इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत किया गया जो खेल प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा हर कक्षा के तीन छात्रों को पुरस्कृत किया गया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
गया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया जिसमें सभी कक्षा के छात्र-छात्रा भाग लिए विद्यालय के प्रबंधक संजय राव ने बताये कि हर साल प्रतियोगिता कराया जाएगा एवं उत्कृष्ट छात्र/छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद ने बताए कि सम्मान से बढ़कर के कुछ और नहीं होता जीवन में सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है हर व्यक्ति हर जगह सम्मानित नहीं हो पाता इसलिए उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित करते हुए कहे की आप हर समय में अनुशासन में रहें तथा पुरस्कार के भागी बने विद्यालय के शिक्षक राजेश गुप्ता, जयप्रकाश सिंह,रामदरस शर्मा,दुर्गेश प्रजापति,श्रीराम मिश्रा,जोखू प्रसाद,राहुल शर्मा मोहन भारती,सदरे आलम,शिव शक्ति,रविंद्र यादव,सोनम गुप्ता,नीतिका तिवारी,सबिबुन नेशा अभिभावक स्वरूप शिक्षक रणजीत सिंह उपस्थित रहे।
coursework for business administration coursework title page coursework
for business administration coursework for business administration
coursework plagiarism checker
coursework writing service uk
coursework writer uk
3vociferous