डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर-पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहिरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 238/2022 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी
की मो0सा0 एच0एफ0 डीलक्स रजि0 नं0 UP 57 Y 8211 की बरादमगी करते हुए वाछित अभियुक्त सुखसागर चौधरी पुत्र स्व0 गोपी चौधरी साकिन पटनी बावन थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाले टीम में व0उ0नि0 राजेश,का0 सुनील कुमार,का0 विनोद यादव थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर मौजूद रहे।