डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर-पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपालगढ़ तिराहा के पास से थाना कसया पुलिस की टीम द्वारा बोलेरो नं0 BR 04 N 5141 से ले जायी जा रही कुल 22 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पी.एम कुल 1056 पाउच प्रत्येक 180 ml व स्कार्पियो नं0 BR 01 PB 0212 से ले जायी जा रही 07 पेटी अंग्रेजी शराब
आफिसर्स च्वाइस और 06 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पी.एम कुल 13 पेटी कुल 624 पाउच प्रत्येक 180ml (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 15,00,000/- रु0) बरामद कर मौके से 04 अभियुक्तों क्रमशः मासूम रजा पुत्र इश्तखार अहमद निवासी लोहार पट्टी थाना थावे जनपद गोपालगंज बिहार,राकेश राय पुत्र भोला राय निवासी मतयाँ थाना कुचाय कोट जनपद गोपालगंज बिहार,सन्तोष राय पुत्र दुखित राय निवासी जैतीपुर थाना लालंगज जिला गोपालगंज बिहार,राजू राय पुत्र मोहन राय निवासी गोपालगंज सरया वार्ड नं0 02 थाना व जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1160/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।