हनुमानगंज थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की को इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दूसरे संप्रदाय के लड़के ने लड़की को बहला-फुसलाकर बीते 10 दिनों से अपने घर में रखे जाने के आरोप में हनुमानगंज पुलिस में हिरासत में रखा है
पीड़िता की मां ने बताया कि उसके घर एक दूसरे संप्रदाय के आरिफ पुत्र बिकाऊ नामक लड़के का आना जाना था । जहां उक्त के परिवार के लोग उसकी इज्जत करते थे । इसका उसने नाजायज फायदा उठाते हुए उक्त नाबालिक लड़की से प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा लिया और कुछ माह पहले जबरन दो या तीन दिन तक अपने घर रख लिया ।इसकी जानकारी मिलने पर लड़की को बुलाकर अपने घर लाए और इसके बाद उसकी शादी तय कर उसे अपने मौसी के घर पर रखवा दिया कि मेरी बेटी सुरक्षित रहेगी लेकिन उक्त मनबढ़ युयक ने दुबारा मेरी नाबालिग को बहला-फुसलाकर डेढ़ सप्ताह से अपने घर पर रखा था । जिस की जानकारी मिलने पर हम लोगों ने पुलिस की सहायता से लड़की आरोपित लड़के के घर से बरामद हुई और आरोपित युवक को पुलिस अपने साथ ले जाकर हिरासत में रखी हुई है । मुकदमा तो दर्ज नहीं है लेकिन दलालों के माध्यम से 2 से तीन लाख रुपये लेकर छोड़ने की बात कही जा रही है थाना प्रभारी विभा पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । जो सही होगा वही कार्रवाई तय की जाएगी ।