डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वाछिंत/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.12.2022 को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 228/22 धारा 323/504/354 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट से सम्बन्धित दो नफर वारंटी अभियुक्तो आरिफ पुत्र लड्डू ,अबरेज पुत्र सिकन्दर साकिनान डोमन पट्टी थाना खड्डा
जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 रामसहाय चौहान,का0 उमांशकर यादव,का0 विवेकानन्द पटेल,का0 मनोज कुमार सिंह थाना- हनुमानगंज जनपद कुशीनगर मौजूद रहे।