डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज के जेपी इण्टरमीडिएट कालेज में रविवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय विधायक विनय प्रकाश गोंड,उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरू हुआ। पूजा विधि का संचालन और पुरोहित के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र उग्रसेन मिश्रा थे। प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद यजमान की भूमिका में थे। सुन्दरकाण्ड पाठ का यह आयोजन लोक कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य करने वाली संस्था लोक मंजरी के प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर किया गया


था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि प्रभु श्रीराम के हर कार्य हनुमान जी के द्वारा ही पूर्ण होते हैं अतः हनुमान जी की भूमिका रामायण में सबसे प्रमुख है उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी की आराधना से सभी प्रकार के रोग और शोक का निवारण होता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कप्तानगंज की उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने कहा कि रामायण समाज को अपने कर्तव्यों से बोध कराता है अतः रामायण हजारों वर्षों से समाज के लिए प्रासंगिक बना हुआ है।इस अवसर पर लोक मंजरी संस्था के अध्यक्ष विश्वमित्र भट्ट,संरक्षक सज्जन जालान,महामंत्री रामदरश शर्मा,कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार गोंड,संयोजक ज्ञान वर्धन गोविंद राव,विश्वंभर प्रसाद,जयराज सिंह,अभिषेक सिंह,सगीर अहमद,प्रेम नारायण पाण्डेय,जय सिंह,मानवेंद्र पाठक,गौतम सिंह,कन्हैया शर्मा,रन्तिदेव सिंह,परसन,अवधेश गोंड, प्रदिप पाण्डेय,मेहताब आलम,इरशाद,अशुतोष मिश्र,बिन्देश्वरी,प्रीतम प्रसाद सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

2 COMMENTS

  1. I have seen that nowadays, more and more people will be attracted to camcorders and the area of digital photography. However, being photographer, you need to first invest so much time period deciding the exact model of video camera to buy as well as moving from store to store just so you may buy the least expensive camera of the brand you have decided to select. But it isn’t going to end right now there. You also have to consider whether you can purchase a digital video camera extended warranty. Thanks a bunch for the good suggestions I obtained from your web site. ラ ブ ド ー ル

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here