अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
यह समिति विज्ञापनों के प्रमाणीकरण व केविल नेटवर्क सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुवीक्षण करेगा
भूपेंद्र एस चौधरी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र के घटक टीम के रूप में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है, जो विज्ञापनों के प्रमाणीकरण कार्य के अतिरिक्त केबिल नैवर्क सहित सभी प्रिंट व इलेक्स्ट्रॉनिक मीडिया का अनुवीक्षण करेगा, और सीडी या डीवीडी में रिकॉर्ड करेगा तथा सभी विज्ञापनों, पेड़ न्यूज, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या राजनैतिक पार्टी के निर्वाचन से सम्बंधित समाचारों की फोटोकॉपी भी रखेगा।
श्री चौधरी ने बताया कि उक्त जिला समिति मीडिया छेत्र में आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर भी नजर रखेगी, उन्होंने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी में सदस्य के रूप में संजय मणि त्रिपाठी DCIO, समस्त उप जिलाधिकारी व सोशल मीडिया एक्सपर्ट संजय चाणक्य, व ज्योतिभान मिश्र वरिष्ठ पत्रकार दै0 आज,को सदस्य व सहायक जिला सूचना अधिकारी को सदस्य/सचिव के रूप में नामित किया है।