डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर-जनपद के एक आरक्षी को सर्वश्रेष्ठ बीट पुलिस अधिकारी का पुरस्कार मिला है। गोरखपुर एडीजी जोन अखिल कुमार के द्वारा बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक जनपद के सभी थानों में बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिनके कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग होती रही है।इस आधार पर कुशीनगर जनपद के थाना तरयासुजान में तैनात आरक्षी विरेन्द्र सिंह को जनपद के सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी चुना गया है। इन्हें प्रशस्ति पत्र से

सम्मानित किया गया है।एडीजी अखिल कुमार ने पुरस्कृत किए गए आरक्षी को बधाई दी है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र में बीट पुलिस अधिकारी विरेन्द्र सिंह द्वारा आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की जांच, चरित्र सत्यापन, हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग, निरोधात्मक कार्यवाही, संभ्रांत व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करना तथा सम्मन, वारंट नोटिस कि तामिला आदि का कार्य उत्तम तरीके से किए गए। इस सराहनीय कार्य के लिए जनपद स्तर पर विरेन्द्र सिंह को सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी चुना गया है। इसके लिए एडीजी ने आरक्षी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जब आरक्षी विरेन्द्र सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया की माता पिता जी के प्रेरणा से यह मुकाम मिला है। हमेशा अधिकारियों के निर्देशों के पालन करने के लिए तत्पर रहता हुँ साथ ही सौभाग्य है की कर्मठ इंस्पेक्टर तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह के साथ कार्य करने का अनुभव मिला जिनके टीम में मिले जबाबदारी का निर्वाह किया जिसका परिरणाम है यह प्रशस्ति पत्र।

                       विज्ञापन                         

2 COMMENTS

  1. obviously like your website but you need to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to tell the truth nevertheless I will definitely come back again.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here