डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-नगर पंचायत खड्डा के श्री गांधी इण्टर कालेज के क्रिडांग्न में खड्डा क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबलाआज पीपीगंज व बुटवल (नेपाल) के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें अन्त तक बराबर रही उसके बाद निर्णायक मंडल के निर्णय पर ढाई-ढाई मिनट का समय बढ़ाया गया उसके बाद भी खेल में दोनों टीमें पुनः से बराबर रही निर्णायक मंडल ने यह निर्णय लेते हुए


कहा कि पेनाल्टी में दोनों ही टीमे पांच-पांच गेंद की मारेगी तब दोनों ही टीमो अपने-अपने पांच-पांच खिलाड़ियों का नाम दिया जिसमें पीपीगंज ने तीन एक से विजयी रहा प्रथम विजेता टीम पीपीगंज को ₹21000/-रूपये का चेक व उपविजेता टीम बुटवल (नेपाल) को ₹15000/-रूपये का चेक मुख्य रुप से क्षेत्रीय विधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय व सिराज अहमद की द्वारा उक्त

राशि दिया गया है। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष जायसवाल,भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा,सपा नेता धीरज सिंह, मंटू डालमिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद प्रकाश तिवारी,अयूब अंसारी,संचालक तबरेज सिद्दीकी, गुड्डू गुप्ता, अंसू सिंह, विनोद कुमार यादव, पवन मद्धेशिया, मनोज जायसवाल सहित तमाम नागरिक सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

                       विज्ञापन                         

1 COMMENT

  1. Undeniably believe that that you said. Your favourite justification seemed to be at the internet the simplest factor to be aware of. I say to you, I certainly get annoyed while people consider issues that they plainly don’t recognize about. You managed to hit the nail upon the top and also outlined out the whole thing without having side-effects , folks could take a signal. Will likely be back to get more. Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here