डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर ।
नगर पंचायत खड्डा के अधिशासी अधिकारी/नगर अध्यक्षा और ठेकेदार के विरुद्ध भ्रष्टाचार व सरकारी रुपयों से निजी व्यक्ति के खेत में मानक के विपरीत शवदाह बनाने और उसमें हुए भ्रष्टाचार एवं सरकारी रुपयों को मिलीभगत करके सरकारी रुपयों का बंदरबांट
नारायणी नदी के तट स्पर-सी पर बना हिंदू शवदाह भवन का वीडियो
करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर के निवासी अनिल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पत्र में लिखा है कि नगर पंचायत खड्डा द्वारा हुए सरकारी रुपयों से नारायणी नदी के तट स्पर-सी पर हिंदू शवदाह का निर्माण कराया गया है। जिसमें शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं अधूरी है तो वही उस शवदाह भवन को किसी निजी व्यक्ति की भूमि खेत में बिना
नारायणी नदी के तट स्पर-सी पर बना हिंदू शवदाह भवन
विधिक प्रक्रिया पूरा किए सरकार के लाखों रुपए का मानक के विपरित नियम विरुद्ध भवन बनाकर बड़ा भ्रष्टाचार किया है और उस रुपयों को आपस में मिल बांट कर सरकारी रुपयों का का बंदरबांट किया। उन्होंने पत्र में कहा कि नारायण नदी के कटान स्थान पर उस शवदाह भवन का जान-बूझकर निर्माण कराया गया और सरकार के लाखों रुपए मानक विपरीत कार्य कराकर नियम
नारायणी नदी के तट स्पर-सी पर बना हिंदू शवदाह भवन के दीवाल पर नगर पंचायत खड्डा द्वारा लगाया गया शीलापट्ट
विरुद्ध एक अतिक्रमण किया जिससे भविष्य में एक नया विवाद उत्पन्न होगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कूट रचित दस्तावेज बनाकर अधिशासी अधिकारी/नगर अध्यक्षा व ठेकेदार ने भ्रष्टाचार किया है और भूमि अधिनियम का उल्लंघन किया है उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर एक शिकायती पत्र देकर भौतिक सत्यापन और जांच मांग किया है।
Hello everybody, here every person is sharing such knowledge,
thus it’s good to read this webpage, and I
used to go to see this web site all the time.
There are some attention-grabbing cut-off dates on this article but I don?t know if I see all of them center to heart. There’s some validity but I will take maintain opinion until I look into it further. Good article , thanks and we wish extra! Added to FeedBurner as effectively