डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर-देश के विभिन्न एयरपोर्ट में ग्राउण्ड स्टॉफ व स्टॉफ सर्विसेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार नवयुवकों से धोखा-धडी व फर्जीवाड़ा कर उनसे धन अर्जित करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पीड़ितों के 03 लाख रुपये नगद, 02 चार पहिया वाहन, 43 फर्जी मोहर, 07 एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक आदि भारी मात्रा में अवैध सामानों की बरामदगी व 04 शातिर साईबर ठगों की गिरफ्तारी करने पर इस ठगी के पीड़ित एवं उनके
परिजनों द्वारा इस प्रकार के संगठित अपराध के खिलाफ प्रशंसनीय कार्यवाही करने के लिए पुलिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल से मुलाकात कर धन्यवाद दिया गया तथा पूरी पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी ।