डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर ।
गन्ना विकास परिषद खड्डा के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरिमोहन यादव ने बताया कि गन्ना विकास परिषद खड्डा को शोध केंद्र के द्वारा केंद्रवार निम्नलिखित प्रजातियों का बीज अलॉट हुआ, जिसमें सेवरहीं से 143 कुंटल प्रजाति वार 118, 5125, 98014, 3231, 82, 79 84, 52 आदि प्रकार के बीज अलॉट हुए है उन्होंने बताया कि यह बीज किसानों के आवेदन पर किसान स्वयं उसे लेकर आयेंगे। जब डाक टाइम्स न्यूज ने ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक से किसानों को मिलने वाली छुट/अनुदान व दिए जानी वाली योजनाए, किसानों की वर्तमान स्थिति आदि सवालों पर उन्होंने क्या कहा इस वीडियो में सुनिए।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने बताया कि गन्ना विकास परिषद खड्डा को अलॉट हुआ विभिन्न प्रजातियों का बीज
