डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर। कलेक्ट्रेड बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज का शपथ ग्रहण समारोह तहसील प्रांगण सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादूर मिश्रा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि अधिवक्ता निर्बल एंव कमजोर वर्गो के न्याय की एक कड़ी है जनता इनसे न्याय की उम्मीद लगाई रहती है ऐसे में हम सबका इनके
सम्मान एंव सुरक्षा का दायित्व बनता है। इसी क्रम श्री दुबे ने अधिवक्ताओं के लिए तहसील परिसर में भवन का निमार्ण कराने की बात कही इसके उपरांत क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड,खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, पनियारा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामना दी। तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने आये हुए अतिथियों एंव अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मै अधिवक्ताओं का मान सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस क्रम महामंत्री अरूण सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किये। कार्यक्रम का संचालन हरे कृष्ण पाण्डेय ने किया। इस दौरान नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा, पूर्व विधायक दीपलाल भारती,लल्लन मिश्रा, जय प्रकाश उपाध्याय, राम गोपाल गुप्ता, बलराम पाण्डेय, उप निबंधक राम निवास चौधरी, आनन्द मिश्रा मिर्जा एक्तेदार हुसैन, विनोद मिश्रा, जान्हवी त्रिपाठी, संजय सिंह,सुग्रीव सिंह राधे शयाम दिक्षित,विनोद खेतान, परमहंस प्रसाद,चन्द्रेश्वर गोविन्द सहित अधिवक्ता व तहसील अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।