डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खड्डा के पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक खड्डा के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खड्डा पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.01.23 को 02 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक /विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार
अभियुक्त का विवरण क्रमशः हजरत पुत्र जमीदार साकिन कोहरगड्डी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर व गयासुद्दीन पुत्र जमीदार साकिन कोहरगड्डी थाना खड्डा कुशीनगर वारण्ट संख्या मु0नं0- 2225/16 धारा 323,504,506 भादवि0 में गिरफ्तारी स्थान कोहरगड्डी से किया गया हैगिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0जियेलाल कन्नौजिया,का0 विश्वजीत यादव, का0 बिनोद यादव थाना खड्डा जनपद- कुशीनगर मौजूद रहे।