डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद के थाना खड्डा पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्ची को सकुशल उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।दिनांक 25.01.23 को अंशिका उम्र 06 वर्ष पुत्री भोला साकिन लक्ष्मीपुर एकडगा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज अपने परिजनो के साथ थाना खड्डा
क्षेत्र में वैवाहिक सामरोह में आयी थी। साय़ करीब 05.00 बजे अंशिका उपरोक्त भटक कर कस्बा खड्डा में आ गयी। सूचना मिलने पर म0उ0नि0 प्रिंसी पाण्डेय द्वारा बच्ची को अपने कब्जे में लेकर खड्डा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्ची के परिजनो की तलाश व पहचान कर सकुशल बच्ची को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।
638504 695707Thank you for your very excellent info and feedback from you. san jose used car 586706