डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद के खड्डा के नवनिर्मित तहसील परिसर में ध्वजारोहण उपजिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह ने अपने संवोधन में कहा कि 26 जनवरी के दिन स्वतंत्र भारत में संविधान को लागू किया गया एवं देश को धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया। संविधान के माध्यम से भारत के समस्त नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया
गया। उन्होंने कहा कि गुलामी के विरूद्ध संघर्ष में क्षेत्र ने अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अनेक गांव एवं कस्बे भी स्वतंत्रता आंदोलन के केन्द्र बने थे। उन्होंने ने कहा कि यहां के नागरिकों के सकारात्मक सहयोग से आज न्याय के साथ विकास के मार्ग पर सदैव अग्रसर है। शासन के कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार के अन्य संकल्पों के कार्यान्वयन तथा अनुश्रवण हेतु त्रुटि रहित व्यवस्था की गई है। पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के सिद्धांत पर चलते हुए हमने लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की अथक कोशिश की है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। आइये सभी मिलकर देश के शहीदों, राष्ट्रभक्तों, देशभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर एवं सम्मान अभिव्यक्त करें एवं हर्षोल्लास से हमारे राष्ट्रीय पर्व को मनाये तथा यह प्रण करे कि राष्ट्र की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने संविधान के प्रस्तावना का शपथ भी दिलायी तथा नवनिर्मित परिसर में पौधरोपण भी
उपजिलाधिकारी भावना सिंह ने किया साथ ही तहसील बार एशोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योतिर्मय मालवीय अपने पदाधिकारियों अधिवक्ताओं के साथ पौधरोपण किया इस दौरान तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार लेखपाल मधुकर श्रीवास्तव वैभव शर्मा सहित तहसील के समस्त अधिवक्ता अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Çok yararlı bi yazı olmuş hocam teşekkür ederim .Sizin yazılarınızı beğenerek okuyorum elinize sağlık.
Car Brakes
Makaleniz açıklayıcı yararlı anlaşılır olmuş ellerinize sağlık
I just like the helpful information you provide in your articles
Hello There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article. I?ll make sure to bookmark it and come back to read more of your useful information. Thanks for the post. I?ll definitely comeback.
You could definitely see your skills in the work you write. The world hopes for more passionate writers like you who are not afraid to say how they believe. Always follow your heart.