डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद के खड्डा तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस आज दिनांक 04 फरवरी 2023 दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी खड्डा विकास चन्द्र की अध्यक्षता में संपूर्ण आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 59 मामले आए जिसमें मात्र 04 का मौके पर निस्तारण हुआ और शेष 19 मामले को सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को सौंपा गया। समस्याओं का निस्तारण ना होने के कारण तहसील दिवस में आए हुए फरियादियों की उम्मीद फीकी रह गई और उनके चेहरे पर निराशा छा गई। आए हुए फरियादी अपने फरियाद का निस्तारण कराने के लिए अधिकारियों पर विश्वास जताया जो आश्वासन देकर संबंधित को सौंप दिया गया । जिसमें राजस्व विभाग से 18 मामले आए 03 का निस्तारण हुआ। पुलिस विभाग से 10,राजस्व पुलिस संयुक्त
04,विकास विभाग 12,समाज कल्याण 01,अन्य 04 मामले आए 01 का निस्तारण मौके पर किया गया शेष संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को सुपूर्द करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान खड्डा तहसीलदार दिनेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा सन्दीप वर्मा, राजस्व,स्वास्थ्य, फायरब्रिगेड, नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
विज्ञापन
Nearly all of the things you state is supprisingly precise and that makes me ponder the reason why I had not looked at this with this light before. This particular piece really did turn the light on for me personally as far as this subject matter goes. Nonetheless at this time there is actually one issue I am not really too comfortable with so while I make an effort to reconcile that with the central theme of the point, let me see just what the rest of your visitors have to say.Nicely done.
A few things i have seen in terms of computer system memory is that there are features such as SDRAM, DDR and so on, that must match up the specifications of the mother board. If the personal computer’s motherboard is very current and there are no main system issues, improving the memory space literally normally takes under a couple of hours. It’s one of several easiest pc upgrade treatments one can imagine. Thanks for spreading your ideas.