डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर । श्री गंगा वक्श कनौडिया गांधी इंटर कॉलेज कप्तानगंज ( कुशीनगर) में आयोजित हुई विज्ञान सह प्रदर्शनी मेला। तीन दिवसीय विज्ञान व मेला का आयोजन श्री राम कृष्ण स्वयं सेवी सेवा संस्थान कुशीनगर ( ऊ. प्र.) व राष्ट्रीय विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वाधान मे आयोजित किया गया। यह मेला 04 फ़रवरी से 06 फ़रवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदर्शनी में रोचक भरी प्रतियोगिताओ का प्रदर्शन हुआ तथा बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की पूजा वंदना करके किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र त्रिपाठी जी को बैच लगाकर माल्यार्पण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने महान वैज्ञानिक सर सी बी रमन, न्यूटन आदि महान वैज्ञानिकों के अविस्कारों के बारे मे बच्चों को जानकारी प्रदान की । मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चंद्रा को बैच लगाकर अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । सर ने विद्यार्थियों को कोरोना, मलेरिया, हैजा आदि रोगों
से बचने के उपायों के बारें में जानकारी प्रदान की । विशिष्ठ अतिथि डी एच ओ कुशीनगर से कृष्ण कुमार को बैच लगाकर अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह्, प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । इनके द्वारा सभी विद्यार्थियों को बताया कि आप सभी एक दृढ़ निश्चय के साथ एक लक्ष्य निर्धारित और उसको पूरी एकाग्रता के साथ उस लक्ष्य तक पहुँचने का प्रयास कीजिए । इनके द्वारा न्यूटन, ए पी जे अब्दुल कलाम आदि महान वैज्ञानिकों के जीवन के बारे मे और उनके योगदान के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी । सर ने सभी विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तु के निर्माण और उसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया बच्चों अपने जीवन मे निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी अध्यापक समेत सभी विधार्थी उपस्थित रहे । विद्यालय के विज्ञान वर्ग के सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे सपना कन्नौजिया, किशन प्रजापति, रोशनी गुप्ता और मॉडल प्रतियोगिता मे जावेद, किशन प्रजापति, आकाश अग्रहरी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता मे आँचल, अन्या, नजमा खातून ने प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया । इन सभी बच्चों को इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहें । सभी अध्यापकों को बैच लगाकर प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम देवव्रत प्रताप सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
विज्ञापन
Well researched and thought out! Visit My Website
İstanbul Hurdacı Olarak toptan hurda alımı yapıyoruz. Hurda bakır, demir, alüminyum ve kablo hurdası için nakit ödeme yapıyoruz
Good web site! I really love how it is simple on my eyes and the data are well written. I am wondering how I might be notified whenever a new post has been made. I have subscribed to your feed which must do the trick! Have a nice day!