डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा एकडंगी- बरवारतनपुर मार्ग पर दिनांक 07/02/2023 दिन सोमवार की देर रात घने कोहरे के कारण बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो पानी भरे नहर में जा घुसी। लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। इन दिनों शाम होते ही
घने कोहरे का असर शुरू हो जा रहा है।बताते चलें कि सोमवार की देर रात कोहरे अधिक होने से कुछ दिखाई नहीं देने के कारण एकडंगी- बरवारतनपुर नहर की पटरी पर ग्राम सभा नौका टोला के निकट एक बोलेरो नहर में
जा गिरी जो कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बोलेरो गाड़ी सहित नहर में चला गया। लेकिन इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और जेसीबी से उक्त बोलेरो को नहर से बाहर निकाला गया।
विज्ञापन
Check out my site
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.
Your work is great!
kurumsal hurdacı firması arayanlara yüksek hurda fiyatları ile hizmet veriyoruz.
buraya en yakın hurdacı firmasıyız. Güncel hurda fiyatları ile hurda alım satımı yapıyoruz.