डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग /प्रभारी मंत्री कुशीनगर सतीश चंद्र शर्मा के व्यस्ततम कार्यक्रम में रामकोला स्थित ग्राम पंचायत रामपुर बगहा में मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार की योजना अंतर्गत खेल के मैदान और मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतुक जनपद कुशीनगर में मिनी स्टेडियम हेतु 70 जगहों को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि हर बच्चा
खेलना चाहता है। खेल व अन्य क्षेत्र में कुशीनगर के बच्चे आगे निकल कर आए और अपने जिले का नाम रोशन करें । प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, महिला बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है। उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा गांव गरीब और सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगणो को उन्होंनें प्रमाण पत्र, किट, त्रिपाल, साड़ी इत्यादि का वितरण भी किया। इस क्रम में बी सी सखी, पीएम आवास लाभार्थी, मनरेगा के 100 दिन पूरे करने वाले श्रमिकों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा आशा कार्यकत्रियों को मोबाइल का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक रामकोला विनय गौड़ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मिनी स्टेडियम का शिलान्यास पुनीत कार्य है। पहले बच्चे सड़कों पर दौड़ते थे और दुर्घटनाओं का शिकार होते थे अब मिनी स्टेडियम बन जाने से इस पर रोक लगेगी।उक्त कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा कचरा एकत्रीकरण हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दे रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र,अन्य अधिकारी गण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
İstanbul hurdacı firması olarak sunduğumuz profesyonel hizmetlere web sitemizden ulaşabilirsiniz
İstanbul hurdacı olarak edindiğimiz sektörel tecrübemizle hurda demir alım satımı yapıyoruz