डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र।
खड्डा कुशीनगर अंतर्गत लीलाधर छपरा सरस्वती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज मे कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र /छात्राओं का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। बताते चलें कुशीनगर जिले के अंतर्गत ग्राम सभा लीलाधर छपरा में सरस्वती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह बड़े बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया
गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए। उन्होंने ने बच्चों को परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का मंत्र बताया। डॉक्टर धीरेंद्र राय ने बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए प्रेरक प्रसंग के माध्यम से अपना आशीर्वचन दिया। पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों के सांस्कृतिक
कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य सतीश त्रिपाठी ने आगत सभी अतिथियों को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रधान खजुरिया मारकंडे गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कक्षा 9वीं एवम 11वीं के कक्षाध्यापकों द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के कक्षाध्यापकों को माध्यम से बच्चो को प्रेरित किया।भाजपा के युवा नेतृत्व धनंजय तिवारी के ओजोस्वी अभिभाषण ने बच्चों में उत्साह के ऊर्जा को अभिसिंचित किया। संखी यादव शैलेंद्र त्रिपाठी ने भी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश त्रिपाठी ने आगत सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को स्नेह आबंटित करते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण संजय, चंद्रा, शिवकांत शुक्ला, मुकेश सिंह, सुमेश पटेल, ऋतु सिंह, प्रिया मिश्रा एवम क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन मुनिब गौतम ने किया।
istanbul’da hurdacı firmaları içinde en güncel hurda fiyatları ile hurda alıyoruz
en yakın hurdacı numarası için web sitemizi ziyaret ediniz hurda alım satımı için en iyi fiyatı sunuyoruz