डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र महाराजगंज नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महाराजगंज द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के छात्र छात्राओं का वंश बहादुर इंटर कॉलेज बहुआर कला में 30 दिवशी मोबाइल रेफ्रिजरेटर सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के 100 युवाओं का चयन किया गया। जिसका उद्घाटन उप महानिरीक्षक एसएसबी राजीव राणा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया उन्होंने युवाओं को


टूलबॉक्स का भी वितरण किया इस दौरान एसएसबी के जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप कमांडेंट 22 वी वाहिनी राकेश कुमार एसएसबी महाराजगंज ने कहा कि हमारा देश बहुत ही सुंदर और सशक्त है नागरिक कल्याण के तहत सीमा क्षेत्र के युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल व रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिलाकर आत्मनिर्भर बनाना चाहता है रामा फाउंडेशन के द्वारा दिवेश पांडे के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण 30 दिनों तक चलता रहेगा। इसका लाभ सीमावर्ती क्षेत्र के लाभार्थी उठा सकेंगे। इस मौके पर उप जिला अधिकारी निचलौल राम सजीवन मौर्य, उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर राजीव राणा, कार्यवाहक कमांडेंट राकेश कुमार महाराजगंज , सहायक कमांडेंट राजीव कुमार,उपनिरीक्षक समवाय प्रभारी पारस नाथ राम झुलनीपुर ,बहुआर आदर्श पुलिस चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह, कस्टम अधीक्षक निचलौल रविंद्र तिवारी, वंश बहादुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास, ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here