डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज ।
उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में खनन के नाम पर गोरख धंधे में जिम्मेदारो की भूमिका भी संदेह में है जहां जिम्मेदारों ने दो लैंड में बालू हटाकर कृषि योग्य भूमि बनाने का रिपोर्ट दिया है इस मामले में जनपद महराजगंज के जिला खनन अधिकारी ने पत्र संख्या 1287/खनिज सहायक/2022-23 दिनांक 15 दिसंबर 2022 व पत्र संख्या 1301/खनिज सहायक/ 2022-23 दिनांक 27 दिसंबर 2022 का संदर्भ ग्रहण कर सुकई पुत्र रामराज निवासी ग्राम गेड़हवां तहसील निचलौल जनपद महराजगंज के गाटा संख्या 235 रकवां 0.1120 हेक्टेयर में आठ बिंदु पर जांच आख्या मांगी थी जिसके क्रम में तहसीलदार निचलौल ने आठ बिन्दुओं पर जांच आख्या जिला खनन अधिकारी महराजगंज को

भेजा जिसके बाद जिला खनन अधिकारी ने तीन महीने का परमीट जारी किया है। उक्त जांच अधिकारियों की जांच ही सवालो के घेरे में है क्योंकि उक्त स्थान धोबहा नाले के नाम से प्रसिद्ध है और नीची (लो लैंड) जमीन है जहां बाढ़ का पानी हर वर्ष जमा रहता है ऐसे में उक्त स्थान पर बरसात के कारण बालू का आना हास्यास्पद है और उससे भी हास्यास्पद बालू हटाकर खेती योग्य भूमि बनाने का उद्देश्य भी हास्यास्पद है पैमाईश कर जिस स्थल को खनन क्षेत्र बताया गया है वह भी संदेह के दायरे में है क्यों कि जो स्थल ही लो लैंड हो जहां पानी के कारण ही खेती न होती हो वहां खेती के लिए बालू हटाने का कार्य किया जाना समझ के परे है।

                       विज्ञापन                         

2 COMMENTS

  1. Hiya, I am really glad I’ve found this info. Nowadays bloggers publish just about gossips and web and this is actually irritating. A good site with exciting content, this is what I need. Thank you for keeping this web-site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here