डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र जनपद महाराजगंज के भिटौली थाने के पुलिस चौकी सिसवा मुंसी के प्रभारी एकबार फिर सुर्खियों में है मामला है भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गंगराई टोला झुगवां का जहां पुनम चौधरी नामक महिला अपने दो छोटे बच्चों सहित अपने धर पर रहती है और उसका पति रोजी रोटी के जुगाड में प्रदेश कमाने गया हुआ है पुनम के परिवार का गांव के ही अमेरिका पुत्र नागेश्वर से जमीनी विवाद चल रहा है उक्त विवाद को लेकर दिनांक 02-03-2023 को गोलबंद हो कर चंद्रिका और चंद्रिका के मददगार पुनम को गांव गल्लौज देते हुए मारने पिटते हुए पुनम को जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील हरकत किया था पुनम के रोने चिल्लाने पर आस पास के लोगों द्वारा बचाया गया।
👆👆 पीड़िता पुनम का बयान. 👆
पुलिस कप्तान महराजगंज को दिया प्रार्थना पत्र
उक्त घटना की सुचना पुनम द्वारा जब सिसवा मुंसी पुलिस चौकी पर दिया गया तो चौकी इंचार्ज पीड़ित के विरोधी के प्रभाव में आकर प्रार्थीनी को ही कई घंटे तक थाने में बैठाएं रखा और मोबाइल में किया गया रिकार्डिग डीलिट कर दिया। चौकी प्रभारी के इस रवैए से आहत पुनम ने न्याय के लिए पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।