डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपमा पाण्डेय की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न किया गया। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का समाधान गंभीरता पूर्वक शीर्ष प्राथमिकता पर करें एवं जनपद में कृषक उत्पादक संगठनों का प्रोत्साहन करते हुये इनका गठन किया जाये तथा इसमें प्रगतिशील कृषक अवश्य जुड़े। उप कृषि निदेशक, कुशीनगर द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। उप कृषि निदेशक कुशीनगर द्वारा बताया गया कि पिछले किसान दिवस में प्राप्त 02 प्रकरण में से 12 प्रकरण – अनिस्तारित है। उप कृषि निर्देशक द्वारा कृषको को अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान

निधि का लाभ उन्हीं कृषकों को दिया जायेगा जिनका ई-केवाई०सी०, भूलेख अंकन और बैक में एन०पी०सी०आई० पूर्ण होगा, जिसके लिए जनपद में सभी तहसीलो पर दिनांक 14.03.2003 से दिनाक 18.03.2023 तक कैंप का आयोजन कर भूलेख अंकन का कार्य किया जा रहा है तथा वर्ष 2023 की अन्तराष्ट्रिय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है जिसमे कृषको सावा, कोदो, महुआ, रागी के मिनीकिटस का वितरण किया जायेगा कृषक श्री रामआधार कुशवाहा, ग्राम-जिगना, विकास खण्ड-पडरौना के द्वारा गन्ना बीज उत्पादन के सम्बनध में जानकारी चाही जिसपर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बनाया गया कि गन्ना बीज उत्पादन हेतु प्रमाणिकरण संस्था द्वारा किया जायेगा इस सम्बन्ध गन्ना निरिक्षक से सम्र्पक स्थापित कर पंजीकरण करा ले। कृषक नागेन्द्र पाण्डेय ग्राम बढवलिया बुजुर्ग विकास खण्ड पडरौना द्वारा नलकुप स्थापि कराने के सम्बन्ध जानकारी चाही गई जिस पर सहायक अभियन्ता नलकूप द्वारा अवगत कराया गया कि आप अपना लिखित मार्गे कार्यालय को प्राप्त कराये जिसको अगले वित्तीय वर्ष में चयन कराया जा सके। कृषक विकास राय नकहनी विकास खण्ड हाटा ने अवगत कराया कि जनपद के बीज भण्डारो बीज कयू करने पर कृषक को कम रसीद नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि कृषकों बीज लेने के उपरान्त रसीद उपलब्ध कराया जायेगा । अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक (रेशम), सहायक निर्देशक (मत्स्य), सहायक निबन्धक (सहकारिता). सहायक अभियन्ता (सिंचाई ) खण्ड-2, देवरिया, सहायक अभियन्ता (सिंचाई) खण्ड-1, देवरिया, सहायक अभियन्ता (लघु सिंचाई) कुशीनगर, सहायक अभियन्ता (नलकुप ) कुशीनगर अधिशासी अभियन्ता (विद्युत) अधिशासी अभियन्ता (बाद), जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, क्षेत्रिय प्रबन्धक इफको जिला प्रवनाकपी०सी०एफ०, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा कम्पनी प्रतिनिधि, विषय वस्तु विशेषज्ञ सहित कृषक बन्धु उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here