डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
- बढ़ती महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल,युवाओं को पुरानी सैलरी में घर चलाना हो रहा मुश्किल
- समस्या से जूझते लोगों की मुश्किलें और गहरी.
बढ़ती महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है साथ ही साथ युवाओं को नौकरियों नहीं मिलना एक बड़ा प्रश्न! आज भी कम रुपये में नौकरी करने पर विवश हैं युवा और मध्यवर्गीय परिवार की परेशानी चार गुना बढ़ गई है! कुछ समय पूर्व बाजार में रोजमर्रा की जरूरत की कुछ सामानों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी तब कुछ उम्मीद जगी थी कि महंगाई के लंबे दौर से गुजर रहे लोगों को शायद धीरे-धीरे राहत मिल सकेगी! मगर अब एक बार फिर महंगाई ने बढ़ोत्तरी का जो रुख अख्तियार किया है उससे राहत की उम्मीद पर पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है बल्कि पहले ही इस समस्या से जूझते लोगों की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। खासतौर पर खाने-पीने और रोजमर्या के सामानों के दामों में बढ़ोत्तरी का असर मुख्य है। अगर वस्तुओं की कीमतों में इजाफे के समांतर लोगों की आय में भी बढ़ोत्तरी होती है तो इसे एक बोझ के तौर पर नहीं देखा जाता है! करीब तीन वर्ष पूर्व करोना महामारी के वजह से हुई पूर्णबंदी का बाजार से लेकर कामकाज या रोजगार के सभी क्षेत्रों पर जो असर पड़ा था उससे अब धीरे-धीरे राहत मिल रही है लेकिन उसके नतीजे आज भी देखा व महसूस किया जा सकता हैं कि बाजार में जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों की हरकतें छिपी नहीं रही हैं! इसलिए अगर कई तरह की चुनौतियों के बीच सरकार आम लोगों को महंगाई और आय के मोर्चे पर राहत देने के प्रति ईमानदार इच्छाशक्ति रखती है तो उसे खाने-पीने के सामान की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करना होगा ताकि आम जन जीवन राहत की सांस ले सके। उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन (अ) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
… [Trackback]
[…] Find More on to that Topic: daktimes.com/archives/22812 […]
Thanks for helping me to gain new concepts about pc’s. I also have the belief that one of the best ways to help keep your mobile computer in perfect condition has been a hard plastic-type material case, or maybe shell, that suits over the top of one’s computer. A majority of these protective gear are model precise since they are manufactured to fit perfectly above the natural outer shell. You can buy them directly from owner, or through third party places if they are intended for your laptop, however not every laptop can have a covering on the market. Yet again, thanks for your points.