डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र छितौनी/कुशीनगर-अण्डर-21 छितौनी प्रीमियर लीग-2 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरा दिन मुखर्जी नगर बनाम पथलेश्वरनाथ नगर व कल्याण नगर बनाम जानकी नगर के बीच खेली गयी। जिसमें पथलेश्वरनाथ नगर टीम ने मुखर्जी नगर को 8 विकेट से जीत दर्ज की तो वही जानकी नगर ने कल्याणनगर को आल आउट कर 43 रन से जीत हासिल किया। इस मैच को लेकर दर्शको व खिलाड़ियों में काफी उत्साह रहा। शुक्रवार को 12 बजे से प्रथम पाली में मुखर्जी नगर बनाम पथलेश्वरनाथ नगर के बीच टांस में मुखर्जी नगर ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 132 रन बनाया। बल्लेबाज समीर ने 22 गेंद में 40 रन बनाया। इसके जबाब में उत्तरी पथलेश्वरनाथ नगर टीम के कप्तान ओम प्रकाश निषाद ने ओपनर


बल्लेबाजी के रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुये 28 बाल पर 69 रन बनाकर नबाद रह कर बल्लेबाज विशाल के साथ 70 रन की साझेदारी कर 12 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया। वही दूसरी पाली जानकी नगर बनाम कल्याणनगर टीम के साथ मैच खेला गया। जानकीनगर ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसकी शुरुआत अच्छी नही रही। 32 रन के अन्दर ही 5 विकेट खो दिये। राहुल सिंह 31 रन, मोहन चौहान 24 रन व दिवाकर चौहान ने 24 रन की मदद से 140 रन का लक्ष्य दिया। वही बल्लेबाजी करने पहुचें कल्याणनगर टीम को जानकी नगर की तेज गेंदबाज सोनू सिंह के आंधी नही झेल सकी। सोनू ने 3 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिये। जिसके कहर से 11 ओवर में ही कल्याण नगर की सभी विकेट खो दी। कल्याणनगर के बल्लेबाज साहिल ने 7 गेंद खेलकर 21 रन बनाया। इस तरह जानकीनगर विजयी रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि नेबुआ नौरंगिया के ब्लांक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव व आक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी छितौनी के प्रबन्धक अमित गिरी को आयोजक व पूर्व जिला मंत्री भाजपा आनन्द कुशवाहा ने कैप व बैच लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने फीता काट कर औपचारिक खेल का शुभारम्भ किया। इस दौरान अम्पायर मनोज मारुति, आदित्यराज कंचन, अजित साहनी, स्कोरर सद्दाम हुसैन, इस्तयाक अहमद,कमेन्टेटर दिलीफ कुशवाहा, विनय चौधरी ने किया। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सुबाष चन्द्र जायसवाल पहलवान, राजकुमार गोंड, सुनील गुप्ता, ओम प्रकाश गिरी समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here