डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जिला जज अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में व श्याम मोहन जायसवाल, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देखरेख में विशेष लोक अदालत (प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण वसूली मामले) का आयोजन आज दिनांक 17.03.2023 को दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना के प्रांगण में किया गया।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि विशेष लाेक अदालत में कुल 7263 मामलों को चिन्हित किया गया था। चिन्हित मामलों में से 325 मामलों (प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण वसूली मामलें) का निस्तारण कर 15961000 रू० टोकन मनी के रूप में प्राप्त किया गया।विशेष लोक अदालत (प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण वसूली मामले) में कुल बैंकों से सम्बन्धित प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण वसूली मामलों को चिन्हित किया गया था। उन समस्त बैंकों द्वारा पक्षों को सम्मन/नोटिस भेजकर प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण वसूली मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया।
इस दौरान कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, प्रदीप झा, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, रविन्द्र नाथ व समस्त बैंक के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजन को यह भी अवगत कराया है कि कल दिनांक 18.03.2023 को भी दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना के प्रांगण में प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण वसूली मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का अायोजन किया गया है।उन्होंने अपेक्षा किया है कि जिस किसी व्यक्ति/वादी का बैंकों से सम्बन्धित ऋण वसूली मामले हैं, जिनका ऋण खाता एनपीए हो चुका है। वे इस लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर अपने मामले का निस्तारण करा सकते हैं।