डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- दिनांक 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को ग्राम सभा सोहरौना में स्थित कांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा का घर लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान अनुराधा मद्धेशिया पुत्री वीरेंद्र मद्धेशिया निवासी ग्राम सभा हनुमानगंज उम्र लगभग 12 वर्ष जो कांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज सोहरौना से पढ़कर अपने घर जा
रही थी इसी बीच तुर्कहा सीएचसी के बगल में प्राथमिक विद्यालय के मेन गेट से 10 कदम उत्तर तरफ सोहरौना से तुर्कहां व भैसहां जाने वाले तिराहे पर विपरीत दिशा से मिट्टी लदी तीव्र गति से आ रहीं ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा पर ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा देखा स्थानीय लोग उग्र हो गए। मौके पर पहुंचे प्रभारी
निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा व पुलिस फोर्स ग्रामीणों को समझाते हुए शांत कराया। इस दौरान उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, पवन कुमार, शशि केस गोस्वामी, अश्वनी कुमार सिंह आदि पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर सभी को शांत कराते हुए उक्त बच्ची का शव अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए भेज दिए।
वहीं मृतक छात्रा के परिजन ने थानाध्यक्ष खड्डा को तहरीर सौंप कर उक्त ट्रैक्टर ट्राली के मालिक सहित गाड़ी चालक पर सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया।