डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
मुख्यमंत्री के 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। उक्त बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई प्रमुख विभागों में लघु सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग, प्रोबेशन, आईसीडीएस, कौशल विकास, जल निगम, आवास योजना, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग आदि शामिल थे। इस क्रम में विद्युत विभाग के बकाया बिल के भुगतान, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण के संदर्भ में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता राधेश्याम को निर्देशित किया कि झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए, तथा बकाया बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाए।लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण,


चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से नई सड़कों के संदर्भ में लक्ष्य एवं पूर्ण होने की अवधि जानी तथा सभी नए कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा तथा सेतु निर्माण के संदर्भ में कराए गए कार्यों के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। सड़क निर्माण योजनाओं को समय से पूर्ण नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) को स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए।कृषि विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, सोलर फोटोवॉल्टिक सिंचाई पंप, फसल बीमा आदि के संबंध में जानकारी ली गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से निराश्रित गोवंश संरक्षण, टीकाकरण, इयर टैगिंग की जानकारी ली गई।मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया से डॉक्टर की उपलब्धता, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की स्थिति, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि के संदर्भ में अद्यतन जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गई तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड को बनाए जाने में तेज़ी लाने, परिवार नियोजन आदि के बारे में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव से सामुदायिक शौचालय की प्रगति जानी गयी । परियोजना प्रबन्धक, डूडा से कौशल विकास मिशन ,उपायुक्त एनआरएलएम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूहों का गठन शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

                       विज्ञापन                         

1 COMMENT

  1. You actually make it appear so easy along with your presentation but I find this matter to be actually something that I believe I’d never understand. It seems too complex and very huge for me. I am looking forward in your next publish, I?ll try to get the cling of it!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here