डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए आज जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जनपदीय कंट्रोल रूम व विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया गया। जनपदीय कंट्रोल रूम निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी ड्यूटीरत अधिकारीगणों को आवश्यक निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी नेअधिकारीगणों को निरंतर सक्रिय रहने के दिये निर्देश दिए तथा मिल रही शिकायतों पर त्वरित कार्य करते हुए तत्काल व्यवस्था को ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, उपजिलाधिकारी व्यास नारायण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि मौजूद रहे।तत्पश्चात


जिलाधिकारी द्वारा 132 के वी कसया में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुलभ कराने के दृष्टिगत सभी आवश्यक उपाय किए जाने के निर्देश दिए।उन्होनें वैकल्पिक मानव संसाधन के द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वालो पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस क्रम में अधिशासी अभियंता पारेषण कुशीनगर देवेंद्र कुमार सिंह, जय नारायण यादव TG 2 पारेषण व सब स्टेशन ऑफिसर अहिरौली सुधीर गुप्ता पर सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न करने के लिए संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई।विदित हो कि कल देर रात से अहले सुबह 1:30बजे तक भी जिलाधिकारी द्वारा विद्युत केंद्र कसया का निरीक्षण किया गया तथा जनपद में विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा,उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, अधीक्षण अभियंता राधेश्याम, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here