डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए आवश्यक बैठक संपन्न की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा बिजली कर्मचारियों की मांगों के दृष्टिगत हड़ताल की वजह से जनपद में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी जनपद में कुछ जगहों से कार्य बहिष्कार, और हड़ताल के दौरान

कतिपय शिकायतों को लेकर काफी गंभीर दिखे उन्होंने इस संदर्भ में नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव को निर्देशित किया कि जो भी शिकायतें मिली हैं उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस को तत्काल ठीक कराया जाए ।विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्त सामग्रियों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित हो, अति महत्वपूर्ण सेवाओं के संदर्भ में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के बहाली के उन्होंने निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता को निर्देशित करते उन्होंने कहा कि मानव संसाधन बढ़ाया जाए तथा इस संदर्भ में सभी आवश्यक उपाय उठाए जाएं जिससे जनपद वासियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत राधेश्याम व सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here