अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
- दिनांक 03 दिसम्बर 2020 को होना है चुनाव
- नामांकन/नाम वापसी/मतदान/मतगणना तथा परिणाम की घोषणा उसी दिन
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि मदरसा गौसिया इमदादुल उलूम तमकुहीराज, के प्रबंध समिति का चुनाव पंजीयन सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के प्राविधानों अन्तर्गत अधोहस्ताक्षरी के स्तर से चुनाव के समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण किये जाने के लिये प्रबन्ध समिति का गठन /निर्वाचन दिनांक 03-12-2020 दिन वृहस्पतिवार को विकास भवन स्थित सभा कक्ष में सम्पन्न होगी।
जिलाअल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रबन्ध समिति का नामांकन दिनांक 03-12-2020 को अपरान्ह 1.00 बजे से 1.30 बजे तक, नाम वापसी 1.30 बजे से 2.00 बजे तक, मतदान 2.00 बजे से 3.00 बजे तक, तथा मतदान के उपरांत मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने सोसायटी के समस्त (31) सदस्यों को अवगत कराया है कि दिनांक 03-12-2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास भवन सभागार में उपस्थित हो कर निर्वाचन में भाग लेने का कष्ट करें साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को अपनी पहचान पत्र हेतु फोटो पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, अवश्य साथ लाएं।
उहोने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा यदि निर्वाचन में भाग नही लिया जाता है तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।