आज विधान सभा चौरी चौरा के ब्रहम्पुर मंडल के अंतर्गत बंसी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल माईधिया पर मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को नारी सुरक्षा सम्मान व स्वच्छता स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया। साथ ही सेनेटरी पैड का वितरण करके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक की। साथ में खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा जी, प्रबंधक रामानन्द यादव जी, पूर्ब जिला पंचायत सदस्य राजदेव पासवान, रामदरश पासवान, परशुराम गुप्ता मण्डल महामंत्री सोनू चौरसिया मण्डल महामंत्री सुनील सिंह सुधीर यादव, प्रदीप यादव, साधना गुप्ता निशु सिंह अशिंका सिंह पूनम गुप्ता, प्रमोद यादव उपस्थित रहे।