ब्लॉक प्रमुख चरगांवा ने मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार ब्यक्त किया
चरगावां विकास खण्ड के अंतर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम खुशहाल प्रसाद कन्या इंटरमीडिएट कालेज सरैया में सभी धर्मों के रीति रिवाजों के साथ 73 जोड़ी विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंधे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और विशिष्ट अतिथि पिपराईच विधानसभा के विधायक डॉ महेेंद्रपाल सिंह व उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के सभापति ने सभी को आशीर्वाद देकर सुखमय और खुशहाल जीवन जीने की मंगल कामना किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने किया।
आपको बताते चले कि, खुशहाल प्रसाद कन्या इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण सर्व प्रथम आये मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को बुक देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात आचार्य बृज बिहारी मिश्र, पंडित कमलेश शास्त्री व आंनद मिश्रा और मौलवी मोहम्मद हदीश ने सामुहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और कलाम पढ़कर विवाह संपन्न कराये। जिसमें निकिता-गुड्डू, वंदना-रंजीत कुमार, सामिया-शिब्बू, माधुरी-मदन, अस्मिता-राजेश, पुष्पांजली-शागर,शुमन-निखिल कुमार कुल 73 जोड़ी विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश पासवान ने कहा, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह समाज हित में एक सोच और बहुत ही सराहनीय कदम है। सामुहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं है अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में किसी भी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार का कन्या विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। विधायक डॉ महेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि इस तरह सामुहिक विवाह कार्यक्रम से जिन मां-बाप की बेटीयों की गरीबी के चलते शादी नहीं हो पा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में संपन्न हो रहा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी आभार व्यक्त करता हूं।सहकारी ग्राम्य विकास के सभापति संजराज यादव ने कहा कि बहुत से परिवार में लड़की की शादी नहीं हो पा रहा थी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा शादी हो रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुनील पासवान ने कहा कि मैं सर्व प्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व आये हुये सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया की आप सभी के आशीर्वाद से दुसरी बार सामुहिक विवाह संपन्न कराने का शौभाग्य प्राप्त हुआ। और कहा बहन-बेटियों की शादी कराने से बढ़िया कोई और पुन्य कार्य नहीं हो सकता है। कमलेश पासवान, डॉ महेन्द्रपाल सिंह और संजराज यादव ने नव जोड़ी को उपहार स्वरूप गृहस्थी का समान भेंट किया। खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने बताया कि पैंतीस हजार रुपया लड़की के खाते में भेजा जाएगा। साथ ही दस हजार रुपया का सामान घर गृहस्थी बसाने के लिए दिया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट पंकज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अलख निरंजन मिश्र,एडीओ समाज कल्याण भास्कर मिश्रा, भटहट ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी चरगावां कृतिका अवस्थी, पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे निषाद, समाज सेवक जयहिंद निषादजिला पंचायत सदस्य हनुमान बेलदार,मनभोग सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, मंडल अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र व आदित्य चौहान,रामानन्द यादव,जेई वरुण कुमार, पूर्व पार्षद महेश पासवान, ग्राम प्रधान उमेश पासवान,असजद खान उर्फ डिस्को पहलवान, मिंटू मिश्रा, पूर्व पार्षद कुद्दुश अली, सुरेंद्र पासवान, भूपेंद्र पासवान, स्कूल के निदेशक हरिकेश साहनी, प्रधानाचार्य अजय कुमार, अध्यापक विजय शंकर तिवारी, मनोज कुमार गौतम, प्रदीप सिंह, क्रांति सिंह, मनोज चौधरी, अनुराग पांडेय,मिश्री प्रसाद, नरेन्द्र यादव, बृजेश कुमार, संध्या गुप्ता, संध्या यादव,ओपी यादव,अंजित पासवान, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित ग्राम पंचायत अधिकारी व सफाई कर्मी सहित अनेक लोग सोसल डिस्टेंस और मास्क लगाकर उपस्थित रहे।
सम्पादक
धीरज शुक्ल
Massa suspendisse lorem turpis ac. Pellentesque volutpat faucibus pellentesque velit in, leo odio molestie, magnis vitae condimentum. Lucretia Gonzalo Woody
Awesome! Its truly amazing piece of writing, I have got much clear idea concerning from this article. Marigold