ग़रीबी मुक्ति मोर्चा खड्डा कुशीनगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने किसानों की मांगों को लेकर अपने पत्र में लिखा है कि
सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद कुशीनगर विषय खड्डा विधानसभा क्षेत्र में अवैध धर्म कांटा लगा कर गन्ना किसानों का शोषण करना गन्ना मूल्य का उचित दाम भी ना देने के संबंध में जांच तथा करवाई। महोदय सादर के साथ अवगत कराना है कि खड्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा धरनी पट्टी, बिशनपुरा, मठिया, सोहरौना आदि गांव में बड़े पैमाने पर गन्ना किसानों से गन्ने की खरीदारी बिचौलियों, माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है गन्ना किसानों का उचित दाम भी नहीं दिया जा रहा है और कांटो में सेटिंग कर गन्ना किसानों का गन्ना भी कम तौल किया जा रहा है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है तो वही जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं ऐसी दशा में उनका क्रय केंद्रों का जांच कर कार्रवाई न्याय हित में होगा अतः आप इन केंद्रों का जांच व कार्यवाही कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें अतः ऐसा नहीं होता है तो गरीबी मुक्ति मोर्चा के बैनर तले मजबूरन होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसके पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन सहित जिला प्रशासन की होगी।
There are some fascinating deadlines in this article but I don?t know if I see all of them center to heart. There’s some validity however I will take maintain opinion till I look into it further. Good article , thanks and we want more! Added to FeedBurner as effectively