गोला संवाददाता मनोज मिश्रा की रिपोर्ट
गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के भूपगढ़ गांव में अलाव ताप रहे पिता-पुत्री को उनके पड़ोसियों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है गांव के गुलाब राय ने तहरीर में लिखा है कि मैं शुक्रवार की सुबह दरवाजे पर अलाव ताप रहा था। इसी दौरान मेरे पड़ोसी आधा दर्जन से अधिक लोगों ने डंडा, गड़ासी व राड लेकर हमला कर दिया। मेरी पुत्री सुप्रिया मुझे बचाने के लिए आई तो उसको भी बुरी तरह पीट दिया। जिससे हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।