गोरखपुर / गोला ( मनोज मिश्रा )
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सांड़ हांकने के विवाद में गांव के ही नंदलाल यादव की 18 वर्षीय पुत्री प्रेमलता की लोहे के राडनुमा नुकीली गुप्ती से पेट व सीने के बीच धंसाकर हत्या कर दी गई। उनकी माता फुलवासी देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अमरनाथ तिवारी व ननिहाल में रह रहे उनके दो सगे नाबालिग भांजों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत कर अमरनाथ व एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर लिया है।