संवाददाता संजय कुशवाहा
कप्तानगंज, कुशीनगर। चमचमाती सड़कों पर सरपट दौड़ रही गाड़ियां कब किसको दूर्घटना की शिकार बना देंगी।कुछ कहा नहीं जा सकता।कभी बड़े वाहनो में टक्कर,तो कभी दो पहिया चार पहिया में टक्कर होना ऍम बात हो गई है।इसी तरह कप्तानगंज से पडरौना वाले रोड पर साहबगंज के पास सड़क पर मारुती और टेम्पू में आमने सामने टक्कर हो जाने से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पडरौना के तरफ से एक टैम्पू में सवार होकर आधा दर्जन लोग जा रहे थे कप्तानगंज के तरफ जा रहे थे। अभी वे साहबगंज पहुँचने वाले थे कि कप्तानंगज के तरफ से तीब्र गति से आ रही मारुती टेम्पू में जोड़दार टक्कर मार दी,जिससे दूसरे तरफ जाकर एक बाइक से टकराते हुए पलट गई। जिससे टेम्पू में सवार कई लोग घायल हो गए।जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गए। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मारुती तेज रफ्तार से आ रही थी जो आपस मे टकराने की वजह बनी।112 नम्बर कॉल करके पुलिस को सूचना दिया गया। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजवाया गया।भीड़ का नाजायज फायदा उठाकर मारुती चालक फरार हो गया।