प्रधानाध्यापक ने बीएसए,बीईओ और शिक्षण संबाद की एडमिन के प्रति आभार जताया

परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक, प्रणेता,शिक्षकों के आदर्श विमल कुमार व मिशन शिक्षण संवाद टीम वाराणसी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी के अभूतपूर्व प्रयासों के अंतर्गत मिशन शिक्षण संवाद के बैनर तले आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला वाराणसी में जनपद कुशीनगर से धर्मेंद्र पाण्डेय और शैलेश गुप्ता को केबिनेट मंत्री अनिल राजभर तथा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों/प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश के 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग करके अपने जनपदों के उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया तथा वाराणसी के मॉडल स्कूलों का भ्रमण किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा के बनारस मॉडल के बारे में बताया तथा इसे पूरे प्रदेश में लागू कर प्रदेश को प्रेरक बनाने के आवाहन के साथ-साथ निर्मल-पावनी- मोक्षदायिनी मां गंगा और काशी विश्वनाथ का दर्शन भी कराया गया।

कार्यशाला में जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को द्वारा बीएसए विमलेश कुमार , बीईओ रामकोला अनूप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जनपद के अभिनव प्रयोगों व अनुप्रयोगों जैसे जनपद स्तरीय आईसीट,नेतृत्व व आकलन की कार्यशाला, एजुकेशनल हॉट स्पॉट, स्टार्स ऑफ द मंथ, स्टार स्टूडेंट्स/पैरेंट्स ऑफ द ईयर,ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा विद्यालयों के बदलते स्वरूप, लॉकडाउन में शिक्षकों के विशेष प्रयासों, ई पाठशाला का संचालन, अध्यापकों का राज्य स्तरीय पुरस्कारों में चयन, छात्र-छात्राओं की राज्य एवं जनपद स्तरीय उपलब्धियों, मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान आदि जनपद के अनेक उत्कृष्ट कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें जनपद के शिक्षकों के कृतित्व की गूंज पूरे प्रदेश को सुनाई दी।
प्रदेश स्तरीय “शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला” में जनपद के प्रतिनिधित्व का मौका देने के लिए प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने मिशन शिक्षण संवाद की “जनपद एडमिन श्रीमती मंजू सिंह” का हृदय के अंतःस्थल से धन्यवा ज्ञापित किया और कहा कि इन्होंने मुझ पर विश्वास कर मुझे जनपद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया।

दुर्गेश मिश्र

9 COMMENTS

  1. First of all, thank you for your post. baccaratsite Your posts are neatly organized with the information I want, so there are plenty of resources to reference. I bookmark this site and will find your posts frequently in the future. Thanks again ^^

  2. 43333 827162Hi. Cool write-up. Theres a dilemma with the web site in chrome, and you may want to check this The browser could be the marketplace chief and a big component of other folks will miss your excellent writing due to this issue. I like your Post and I am recommend it for a Site Award. 168431

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here